Sunday, 15 November 2015

औरतो के बारे में रोचक तथ्य

  1. International Women Day हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है. कई देशों में इस दिन छुट्टी भी की जाती है.

  2. यह एक फैक्‍ट है। इंडिया की फीमेल 22 साल की उम्र पार करने के बाद लालची हो जाती है।
  3. ( www.gazabhindi.com )
  4. अमेरिका में 40 फीसदी महिलाएं शादी से पहले ही बच्चे को जन्म दे देती हैं।
  5. ( www.gazabhindi.com )
  6. रूस में पुरुषों के मुकाबले 90 मिलियन महिलाएं ज्यादा हैं।

  7. हैरानी तो आपको ये पढ़कर होगी कि 70 फीसदी महिलाएं सेक्स से ज्यादा चॉकलेट खाना पसंद करती हैं 
  8. औरत लिंग का जैविक चिन्ह ऊपरी चिन्ह है और यह शुक्र ग्रह का भी चिन्ह है. 
  9. ( www.gazabhindi.com )
  10. शायद आपको पता हो कि महिलाओं के पेट में कोई भी बात नहीं पचती। महिलाएं किसी भी खास बात को 47 घंटे और 15 मिनट तक ही गुप्त रख सकती हैं।
  11. ( www.gazabhindi.com )
  12. लड़कियों को गंदी बातें करना उतना ही अच्‍छा लगता है, जितना की लड़कों को।
  13. ( www.gazabhindi.com )
  14. 'Women' शब्द की उत्पति 'wyfmen' से हुई है जिसका अर्थ है - 'wife of men'.
  15. ( www.gazabhindi.com )
  16. शोधकर्ताओं के मुताबिक, महिलाओं को नए जन्मे बच्चे की खुशबू बहुत ज्यादा उत्तेजित करती है। यह उत्तेजना किसी भी ड्रग्स के शिकार व्यक्ति के तड़पने के बराबर होती है।
  17. ( www.gazabhindi.com )
  18. लड़कियां बड़ी चूजी होती हैं। एक शोध के मुताबिक, वे अपनी जिंदगी का एक साल तो सिर्फ यह सोचने में निकाल देती हैं कि उन्हें कौन-से कपड़े पहनने हैं। वहीं, अपने लुक को लेकर वो दिन में कम से कम 9 बार सोचती हैं। 
  19. ( www.gazabhindi.com )
  20. पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की जीभ ज्यादा तरह के स्वाद चख सकती हैं। 
  21. ( www.gazabhindi.com )
  22. प्रत्येक 90 सेकंड में दुनिया में एक महिला बच्चे को जन्म देने के दौरान मर जाती है।
  23. ( www.gazabhindi.com )
  24. महिलाओं पर किए गए शोध के मुताबिक, प्रेग्नेंसी के दौरान खर्राटे लेने वाली महिलाओं के बच्चे आकार में बाकी बच्चों की तुलना में छोटे होते हैं।&
  25. ( www.gazabhindi.com )
  26. स्टडी के मुताबिक, लंबी महिलाओं में कैंसर होने की संभावना काफी ज्यादा होती है। वहीं, दिल से जुड़ी बीमारियों को महिलाओं का सबसे बड़ा दुश्मन माना गया है। अमेरिका में हर 13 मिनट में एक महिला की मौत ब्रेस्ट कैंसर से होती है। 
  27. अफ्रीकी देश नाइजर शिशु जन्म दर के मामले में सबसे आगे है। यहां की महिलाएं औसतन सात बच्चों को जन्म देती हैं, जो दुनिया में सबसे ज्यादा है। 
  28. ( www.gazabhindi.com )
  29. महिलाएं पुरुषों के मुकाबले लंबी जिंदगी जीती हैं। इसके पीछे एक बड़ी वजह उनका इम्यून सिस्टम है। 100 की उम्र के पार पहुँचने वालो में से 5 में से 4 औरते होती हैं.
  30. ( www.gazabhindi.com )
  31. विश्व में अभी भी औरतो को मर्दो के जितना काम करने पर भी 36% कम वेतन मिलता है।
  32. ( www.gazabhindi.com )
  33. दुनिया की 20 सबसे ज्यादा अमीर महिलाओं के पास दौलत कहां से आई? इसके पीछे उनकी मेहनत नहीं, बल्कि पति या पिता की मेहरबानी है। 17वें नंबर की अमीर महिला को छोड़कर बाकी सभी महिलाओं के पास उनके पति या पिता द्वारा छोड़ी गई दौलत है।
  34. ( www.gazabhindi.com )
  35. महिलाओ को यह बिलकुल पसंद नहीं होता कि जो ड्रेस उन्होंने पहन रखी है। वही ड्रेस कोई और भी महिला पहने हो। उन्हें इस बात पर बहुत गुस्सा आता है।
  36. ( www.gazabhindi.com )
  37. महिलाएं आइने के सामने पूरा दिन गुजार सकती है।
  38. ( www.gazabhindi.com )
  39. महिला जब किसी पुरुष के साथ होती हैं, तब यह बहुत कम खाने की एक्‍टिंग करती हैं। पर असलियत तो यह है कि अगर आप इन्‍हें कभी अकेला छोड़ दें, तो यह पूरा का पूरा बड़ा सा पिज्‍जा चट कर जाएं।
  40. ( www.gazabhindi.com )
  41. महिलाएं सेक्स के बाद भी किस करना पसंद करती हैं।
  42. ( www.gazabhindi.com )
  43. महिलाओ की क्या बात करोगे ये तो सेक्स के दौरान भी अपने लुक को लेकर चिंतित रहती हैं।
  44. ( www.gazabhindi.com )
  45. मां बनने वाली सबसे छोटी महिला की लंबाई मात्र 2 फुट 4 इंच है।
  46. ( www.gazabhindi.com )
  47. दो बच्चों के जन्म के बीच सबसे कम समय का रिकार्ड 6 महीने 10 दिन का है।
  48. ( www.gazabhindi.com )
  49. सबसे ज्यादा बच्चे पैदा करने का रिकार्ड रूस की महिला के नाम है इसने 69 बच्चो को जन्म दिया था।
  50. ( www.gazabhindi.com )
  51. महिलायें पुरुषों से दुगुनी बार पलक झपकाती हैं।
  52. ( www.gazabhindi.com )
  53. महिलाओं की जिंदगी के 10 साल तो रसोई में ही गुजर जाते हैं, जबकि पुरुष सोने में 22 बरस गुजार देते हैं.  
  54. दुनिया की सबसे कम उम्र की तलाकशुदा लड़की की उम्र दस साल थी। 
  55. ( www.gazabhindi.com )
  56. दुनिया में अगर सबसे ज्‍यादा कोई इमोशनल ब्‍लैकमेल के शिकार होते है तो वह भारतीय पुरूष होते है। भारतीय महिलाएं नजदीकी रिश्‍ते में कभी भी बात को सही ढंग से नहीं कहती, वह हमेशा उसे इमोशनल टच देती हैं ताकि कोई भी पिघल जाये और उनकी बात मान ले।
  57. ( www.gazabhindi.com )
  58. भारतीय महिलाएं, दुनिया में सबसे सुंदर मानी जाती हैं।
  59. ( www.gazabhindi.com )
  60. लगभग 100 में से 2 महिलायों के एक अतिरिक्त स्तन होता है जो कि तीसरा स्तन होता है.
  61. हर महिला अपने जीवन काल दौरान लगभग 2 किलो 700 ग्राम Lipstick लगा चुकी होती है।
  62. ( www.gazabhindi.com )
  63. औरतो को सुंघने की क्षमता जन्म से ही मर्दो से ज्यादा होती है और सारी जिन्दगी ज्यादा ही रहती है.

  64. ( www.gazabhindi.com )
  65. हर साल लगभग 1 करोड़ 40 लाख किशोर लड़कियां गर्भवती होती है और इनमे से 90% विकासशील देशों की होती है. 

  66. अगर एक आदमी सात दिनो के लिए कही बाहर जाता है तो वह पाँच दिन के कपड़े पैक करता है. मगर जब एक औरत सात दिन के टूर पर जाती है तो वह लगभग 21 सूट पैक करती है क्योकि वह यह नही जानती कि हर दिन उसे क्या पहनने का दिल करेगा।

No comments:

Post a Comment